National: भारत-अमेरीका के बीच सबसे बड़ी डील, चीन को देगी टक्कर, नौसेना को मिलेगा ये हथियार

नई दिल्ली। (National) भारत-चीन सीमा विवाद के बीच भारत की ताकत को बढ़ाने के लिए अमेरीका ने भारतीय नौसेना के युद्धपोतों को तत्काल कैलिबर बंदूकों से लैस करने पर सहमति दे दी है. सरकार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि भारत अमेरिकी नौसेना के कैलिबर गन को लेने की ओर कदम बढ़ा रहा है. (National) इन हथियारों को युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा.

अमेरिकी बीएई सिस्टम द्वारा की जा रही निर्मित

(National) 127 मिमी मीडियम कैलिबर बंदूकें अमेरिकी बीएई सिस्टम द्वारा निर्मित की जाती हैं. भारत 11 ऐसे हथियारों को खरीदने के लिए अमेरिका के साथ चर्चा कर रहा है. ये डील 600 मिलियन अमेरिकी डॉलर की होगी. भारत ने 11 127 मिमी मीडियम कैलिबर गन हासिल करने के लिए अमेरिकी सरकार को एक पत्र भी लिखा है.

Ambikapur: धान खरीदी और कृषि कानून पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा

अमेरिकी नौसेना के स्टॉक से देने की मांग

अमेरिकी प्रशासन को लिखी गई चिट्ठी के मुताबिक, भारतीय नौसेना को पहली तीन बंदूकें अमेरिकी नौसेना के स्टॉक से देने की मांग की गई है, जिसके कि भारतीय नौसेना की युद्धपोतों को इसे जल्द से जल्द लैस कर दिया जाए. बता दें कि अमेरिका और भारत के रक्षा संबंध लगातार मजबूत होते जा रहे हैं.

दो प्रीडेटर ड्रोन इससे पहले किए शामिल

हाल ही में भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर क्षेत्र में निगरानी के वास्ते अपने बेड़े में अमेरिका से लीज पर दो प्रीडेटर ड्रोन शामिल किए हैं. 30 घंटे से अधिक समय तक निगरानी करने में सक्षम ये ड्रोन भारतीय नौसेना के आईएनएस राजली एयरबेस पर तैनात किए गए हैं.

Exit mobile version