छत्तीसगढ़क्राईमरायपुर

अपराधधानी बना रायपुर!गुप्ती, खंजर और बटनदार चाकू  का बढ़ा ट्रेंड…

रायपुर:राजधानी रायपुर में आए दिन चाकूबाजी की घटना सामने आ रही है. इसे देखते हुए रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल नेअड्डेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया. जिसमें से संदिग्धों के पास से धारदार चाकू बरामद हुए हैं. इसमें ज्यादातर आरोपी पुराने बदमाश निकले. इनके कब्जे से गुप्ती, खंजर और बटनदार चाकू बरामद किए गए हैं. सूत्रों कि माने तो बदमाशों के लिए ये हथियार पहली पसंद बनी हुई है. शहर में होने वाले ज्यादातर लूटपाट में पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने इसी तरह के इंडिया मेड धारदार हथियार जप्त किये हैं.

इंडिया मेड धारदार हथियार जप्त

रायपुर पुलिस के ऑपरेशन क्लीन अभियान में सबसे ज्यादा चाकूबाज पकड़े गए हैं. अड्डेबाजों के साथ शराबियों के जमावड़ा लगने वाले जगहों में जांच दल की दबिश में संदिग्ध फंसे हैं. लेकिन उनकी तलाशी लेने पर ज्यादातर लोगों से चाकू बरामद हुए हैं. पिछले 3 माह में डेढ़ सौ से ज्यादा चाकूबाज पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इसमें लगभग सभी पुराने बदमाश हैं.हाल ही में साइबर क्राइम एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने ऑनलाइन मंगाए गए सैकड़ो चाकू बरामद कर खुलासा किया था. लेकिन इस मामले में पुलिस ने कितने आरोपी पकड़े. इसका खुलासा नहीं किया.

Related Articles

Back to top button