रायपुर
Raipur: पूर्व विधायक का निधन, राजधानी के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस, पार्टी में शोक की लहर

रायपुर। (Raipur) डौंडीलोहारा राज परिवार के राजा और बीजेपी के पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह टेकाम का निधन हो गया है. उन्होंने राजधानी के निजी अस्पताल में आज सुबह अंतिम सांस ली है.
(Raipur) सर्दी-खांसी की शिकायत के बाद उन्हें राजनांदगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मगर हालत में सुधार ना होने के बाद उन्हें राजधानी के निजी अस्पताल में एडमिट किया गया. डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
(Raipur) वे भाजपा के नेता और डौंडीलोहारा विधानसभा के पूर्व विधायक थे। उनकी पत्नी नीलिमा सिंह टेकाम भी विधायक रहीं हैं। 2018 के चुनाव में लाल महेन्द्र सिंह हार गए थे। बीते वर्ष उनके पुत्र का निधन हो गया था. तभी से उनका अस्वस्थ चल रहे थे।