Dhanbad Fire Incident: सात फेरों के बाद सीधे मां को अंतिम विदाई देने मोर्चरी पहुंची दुल्हन, देखते ही हुई बेहोश

धनबाद। आशीर्वाद बिल्डिंग में लगी भीषण आग में नई-नवेली दुल्हन ने अपनी मां समेत कई रिश्तेदारों को हमेशा के लिए खो दिया. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. शादी की रस्मों के बाद जब स्वाति अपनी मां को अंतिम बार देखने मोर्चरी पहुंचीं तो वो वहीं बेहोश हो गईं.
इस अग्निकांड में दुल्हन स्वाति ने ना सिर्फ अपनी मां माला देवी को खो दिया बल्कि उनकी दादी, चाची, मौसेरे भाई अमन की भी जान चली गई.
इस भारी विपत्ति के बाद भी दुल्हन के पिता सुबोध लाल श्रीवास्तव ने किसी तरह अपनी बेटी की शादी की रस्मों को पूरा किया लेकिन उसके बाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल में उनके सब्र का बांध टूट गया.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मां और दादा के अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल के मोर्चरी पहुंचीं नई नवेली दुल्हन स्वाती को ढाढस बंधाते हुए पिता सुबोध कह रहे थे, ‘ बेटा तुमको हिम्मत रखना होगा. तुम पर ही सबकुछ टिका है, तुम हार गई तो हम सभी टूट जाएंगे’ यह कहते हुए सुबोध अस्पताल के बरामदे में ही फूट-फूट कर रोने लगे.