जांजगीर-चांपा
Corona ने ली सरपंच की जान, परिवार के 4 लोग थे संक्रमित, गांव में शोक की लहर

लाला उपाध्याय@जांजगीर चाम्पा। (Corona) जिले के बम्हनीडीह ब्लॉक के ग्राम गिधौरी पंचायत सरपंच की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। 3 दिन पहले ही सरपंच की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी। जिसके बाद सरपंच को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। सरपंच के अलावा परिवार के 4 लोगों भी संक्रमित पाये गए हैं।(Corona) वहीं सरपंच की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैलते ही शोक की लहर फैल गई।
National: नहीं रहे जसवंत सिंह, पीएम मोदी समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी श्रंद्धाजलि,पार्टी में शोक
गौरतलब है कि (Corona) बम्हनीडीह ब्लॉक में बीते शनिवार को 39 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। अब तक कुल 330 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।