देश - विदेश

National: हथियार और विस्फोटक सामग्री के साथ 6 आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली में पाकिस्तान की बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा,

नई दिल्ली। (National) देश की राजधानी दिल्ली में पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा करते हुए एजेंसी ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. 6 में से 2 ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग हासिल की थी. ये सभी संदिग्ध भारत में आतंकी मॉड्यूल को ऑपरेट कर रहे थे. सभी से लगातार पूछताछ की जा रही है. एजेंसी का दावा है कि पकड़े गए इन संदिग्ध आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं

Chhattisgarh: परिवहन विभाग में तबादला, 16 अधिकारी हुए इधर से उधर, 6 को प्रमोशन के साथ नवीन पदस्थापना.

(National) पाक आधारित आतंकी मॉड्यूल के सदस्य दो पाकिस्तानियों के इशारे पर काम कर रहे थे. उनका मकसद नवरात्र और अन्य त्यौहारों पर आतंकी वारदात करना था. (National) इनके पास आईईडी भी बरामद हुए हैं. पकड़े गए आतंकियों की उम्र 22 से 43 साल तक बताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button