
नितिन@रायगढ़, बीती रात शहर के पॉलिटेक्निक कालेज हॉस्टल में बड़ा बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय गुंडा तत्वों ने हॉस्टल की छत में शराब खोरी करने की जिद कर दी। जिसे हॉस्टल के छात्रों ने मना कर दिया। जिसके बाद नाराज गुंडों ने छात्रों से मारपीट कर दी।
जिससे कुछ छात्रों को चोट भी आई। छात्रों ने बताया कि स्थानीय गुंडों ने घंटो हास्टल के बाहर जमकर हंगामा किया। जिससे नाराज छात्रों ने देर रात थाना चक्रधर नगर का घेराव करने का विचार बना लिया।
आखिर कार 40 से 50 छात्र मारपीट में घायल छात्रों को लेकर पैदल ही थाने पहुंच गए
छात्रों की नाराजगी देख कर थाना चक्रध्रनगर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने घायल छात्रों का मेडिकल करवाया और उनकी रिपोर्ट के आधार पर गुंडा तत्वों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उनकी खोजबीन प्रारंभ कर दिया।
इधर नाराज छात्रों का कहना है कि कालेज प्रबंधन की लापरवाही के चलते हास्टल में रहने वाले हम छात्रों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। हास्टल में न तो सीसी टीवी लगा है,न ही सुरक्षा गार्ड है।कालेज के प्रिसिपल और प्रबंधन हमारी सुध लेने भी नही आते। आपात स्थिति में हम छात्र ही एक दूसरे की मदद करते हैं। जबकि दूसरे हास्टलो में यह बुनियादी सुविधाएं पहले से ही जरूरी है। इनके अभाव में स्थानीय गुंडा तत्व हमेशा हास्टल परिसर में शराब खोरी और जुआ खेलने का काम करते है। जिससे लेकर आपत्ति करने पर विवाद की स्थिति बन जाती है। आज की घटना कोई नई नही है।