Uncategorized
National: राज्य को मिली बड़ी राहत, कोविशील्ड के बाद कोवैक्सीन की कीमतें हुई कम, एक क्लिक पर पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली। (National) भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने कोवैक्सीन के लिए कीमतें कम कर दी हैं. अब राज्यों को कोवैक्सीन का एक डोज 600 रुपए की बजाय 400 रुपए में मिलेगा. इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) ने भी बुधवार को कोविशील्ड (Covishield) के दाम घटा दिए थे.
(National) हालांकि, भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की कीमत सिर्फ राज्य सरकारों के लिए कम की है. निजी अस्पतालों के लिए नहीं. (National) निजी अस्पतालों को अभी भी कोवैक्सीन का एक डोज 1,200 रुपए में ही खरीदना होगा. जबकि, केंद्र को एक डोज 150 रुपए में मिलेगा.
वैक्सीन की तीन अलग-अलग कीमतों को लेकर विवाद था. राज्य सरकारों और विपक्ष ने इस पर सवाल उठाए थे. इसके बाद केंद्र ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से वैक्सीन की कीमतें कम करने को लेकर बात की थी.