
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कोंटा थाना क्षेत्र के बंडागांव के समीप सड़क का काम चल रहा था। कल देर रात करीब एक दर्जन नक्सलियों ने दो वाहनों में आग लगा दी। बताया गया कि इस बीच घटना स्थल पर नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार के पर्चें भी फेंके।
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने कोंटा के बेलपांचा के पास दो सवारी वाहनों को आग लगा दिया. सवारी वाहन जलकर खाक हो गए. खबरों के अनुसार नक्सलियों ने मौके पर चुनाव बहिष्कार को लेकर पर्चे भी फेंके है. बतादें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव दो चरणों 7 और 17 नवंबर को होने है. पहला चरण 7 नवंबर को सुकमा सहित बस्तर संभाग में मतदान होगा.