नारायणपुर

Narayanpur: विकास से बौखलाए नक्सली, सरपंच पति को उतारा मौत के घाट, फिर जेसीबी को किया आग के हवाले, एसपी ने की घटना की पुष्टि

नारायणपुर। (Narayanpur) विकास से बौखलाएं नक्सलियों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम दिया है। माओवादियों ने सरपंच पति की हत्या के बाद एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया है। हत्या के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हुआ है। (Narayanpur) लेकिन बताया जा रहा है कि क्षेत्र में हो रहे विकास को देखकर नक्सली बौखलाए है। और ऐसे में इस वारदात को अंजाम दिया. घटना की पुष्टि एसपी गिरजा शंकक जायसवाल ने की है.

National: कृषि कानून की वापसी बिल संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही लोकसभा में होगा पेश

जानकारी के मुताबिक (Narayanpur) घटना नारायणपुर से लगभग 22 किलोमीटर दूरी करमरी ग्राम पंचायत की है. नक्सलियों ने सरपंच पति की हत्या के बाद जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. आशंका जताई जा रही है कि क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है. जिसे देखकर नक्सली आक्रोशित है. वहीं कुछ सालों में विकास तीव्र गति से बढ़ गया है. लेकिन इस प्रकार की वारदात को अंजाम देकर नक्सली ग्रामीणों में खौफ भी पैदा करना चाह रहे हैं. जिससे क्षेत्र में विकास की गति धीमी हो सके. ग्रामीणों पर  उनका दबदबा कायम हो.

Related Articles

Back to top button