
अनिल गुप्ता@दुर्ग. जिले के धमधा विकासखंड में उस समय सनसनी फैल गई. जब एक सरपंच के पति की लाश आमनेर नदी में मिली। शरीर पर चोट के निशान और नाक कान मुँह से खून निकल रहा है. जिससे हत्या की आशंका जताई गई. पुलिस ने भी प्रथम दृष्टया हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की कार्रवाई शुरू कर दी है ।
ग्रामीणों को भी आशंका है कि सरपंच के पति की हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया गया होगा । पुलिस ने गोताखोरों की मदद से आमनेर नदी से सरपंच पति के शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा भेज दिया ।
उक्त मामला ग्राम पंचायत शिवकोकड़ी का है ।मृतक 55 वर्षीय कौशल निषाद शिवकोकड़ी की सरपंच का पति है। दो दो गाँवो के ग्रामीणों में सरपंच पति कौशल की अच्छी पैठ थी । इस कारण घटना के बाद ग्रामीणों को काफी आक्रोशित भी देखा गया । पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों को शव मिल पाया था ।
एडीएसपी संजय ध्रुव का कहना है कि नदी में बाडी को घसीटने के निशान भी मिले हैं। इससे यआशंका है कि उन्हें पहले चोट पहुंचाया गया होगा। इसके बाद उन्हें घसीटते हुए पानी तक ले जाया गया होगा। फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है ।