नारायणपुर

Narayanpur: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, DRG का एक जवान शहीद

नारायणपुर। जिले में आज सुबह दिनांक लगभग 8:15 बजे जिला नारायणपुर एवं दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र तुलारगुफा और मंगारी के मध्य पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ होने की सूचना है। डीआरजी नारायणपुर  के  Head Constable  सालिक राम मरकाम पिता स्व जगत राम मरकाम, 37 वर्ष, चवेला, पोस्ट करमोति, तहसील भानुप्रतापपुर, जिला कांकेर शहीद हो गए ।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि 3 मई को नारायणपुर जिले के छोटेडोनबेरा और मुंगारी की ओर आईटीबीपी और डीआरजी की संयुक्त पार्टी सर्चिंग अभियान पर निकली थी। 4 मई की सुबह लगभग 8.30 बजे तुलारगुफा के आसपास जंगलों में माओवादियों की पीएलजीए कंपनी नंबर 6 से मुठभेड़ हो गई। लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक दोनों ओर से फायरिंग हुई है। इस मुठभेड़ में डीआरजी के प्रधान आरक्षक सालिक राम मरकाम को गोली लग गई और मुठभेड़ स्थल पर ही वे शहीद हो गए।

फिलहाल मुठभेड़ समाप्त हो गई है। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। तुलारगुफा क्षेत्र में जवान अभी भी सर्चिंग अभियान चला रहे हैं। घटनास्थल के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों का दस्ता रवाना किया गया है। वहीं शहीद जवान के पार्थिव शरीर को नारायणपुर मुख्यालय लाया जा रहा है, जहां अंतिम सलामी देकर उनके गृहग्राम भानुप्रतापपुर रवाना किया जाएगा। 

Related Articles

Back to top button