छत्तीसगढ़राजनीति

भाजपा के नए नेता प्रतिपक्ष होंगे नारायण चंदेल, विधायक दल की बैठक में फैसला

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक खत्म हो गई हैं.भाजपा के नए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल होंगे। कयास लगाए जा रहे कि यह फैसला आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लिया गया है.

बताया जा रहा है कि नारायण चंदेल का नाम राष्ट्रीय संगठन के नेताओं के साथ चर्चा के बाद फाइनल किया गया है। BJP की इसे जातिगत समीकरण सेट करने की कोशिश माना जा रहा है। सांसद अरुण साव को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष बनाकर OBC चेहरे पर दांव खेला है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में नारायण चंदेल सहित अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल और शिवरतन शर्मा के नाम शामिल थे।

बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाला, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सहित कई नेता उपस्थित थे.

.

Related Articles

Back to top button