ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

ननकीराम कंवर ने CM को लिखा पत्र, कोरबा कलेक्टर को हटाने की मांग

कोरबा। प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर कोरबा कलेक्टर अजित बसंत को तत्काल हटाने की मांग की है। कंवर ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर कलेक्टर को नहीं हटाया गया तो वे धरना देने को मजबूर होंगे।

अपने पत्र में कंवर ने लिखा है कि कलेक्टर अजित बसंत का आचरण जनता के प्रति पक्षपाती और असंवेदनशील है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में विकास और प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कंवर ने कहा कि कलेक्टर की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में नाराजगी है और लगातार शिकायतें मिल रही हैं।

पूर्व मंत्री ने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री से मांग की कि कोरबा जैसे औद्योगिक और संवेदनशील जिले में जनता हित में त्वरित निर्णय लिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि शासन-प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो वे आंदोलन करेंगे और धरना देकर जनता की आवाज उठाएंगे। ननकीराम कंवर की इस चेतावनी के बाद जिले की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। अब सबकी निगाहें मुख्यमंत्री और सरकार के अगले कदम पर टिकी हैं।

Related Articles

Back to top button