Chhattisgarh: मेला दिखाने के बहाने 8 साल के हिंदू बच्चे का खतना, नानी और मां गिरफ्तार, पिता ने 10 साल पहले की थी मुस्लिम महिला से शादी

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक बार फिर धर्मांतरण का मुद्दा गरमा गया है। मेला दिखाने के बहाने 8 साल के हिंदू बच्चे का अंबिकापुर ले जाकर खतना करा दिया गया। इस मामले में परिजनों ने ससुराल पक्ष के ही तीन लोगों के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की मां और नानी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, सन्ना क्षेत्र के नगरटोली निवासी दलित युवक ने हर्राडीपा डुमरटोली निवासी एक मुस्लिम लड़की से करीब 10 साल पहले लव मैरिज की थी। दोनों के एक बेटा और बेटी है। बताया जा रहा है कि 8 साल का बेटा अपनी मां के साथ ननिहाल गया हुआ था। जहां ससुराल वाले बच्चे को लेकर हर्राडीपा से आस्ता ले गए और फिर वहां से अंबिकापुर ले जाकर उसका खतना कर दिया। इसकी जानकारी बच्चे के पिता को भी नहीं दी गई।
Chhattisgarh संयम और संस्कार सुदृढ़ जीवन के आधारः सुयश शुक्ल
जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों और समाज के लोगों को हुई सोमवार की रात थाने पहुंच गए। और कार्रवाई की मांग करने लगे। मामला संवेदनशील होने की वजह से इसकी जानकारी CWC और अफसरों को दी गई। बच्चे के बयान के आधार पर पुलिस ने 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज की।