हबीबगंज स्टेशन के बाद बदला इस स्टेशन का नाम,सीएम ने की घोषणा

भोपाल.स्वतंत्रता संग्राम में भागीदार रहे महापुरूषों से प्रेरणा पा कर अन्याय का मुकाबला करने वाले प्रदेश के मालवा और निमाड़ जिनकी कर्मभूमि रही ऐसे जनजातीय वर्ग के गौरव टंट्या भील की स्मृति को चिर स्थायी बनाने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की। इन घोषणाओं का चहुंओर स्वागत किया जा रहा है। जनजातीय वर्ग में खुशी की लहर दौड़ गयी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान ने आज मंडला में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस सप्ताह के समापन समारोह में जनजातीय वर्ग के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिये अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की है।

ये है गर्व जगाने वाली घोषणाएं   मुख्यमंत्री चौहान ने घोषणा करते हुये कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मानपुर का नाम टंट्या भील स्वास्थ्य केन्द्र होगा। पाताल पानी स्थित टंट्या भील मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम टंट्या भील रेलवे स्टेशन होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर स्थित भंवरकुआं चौराहे का नाम टंट्या भील चौराहा होगा। इसी प्रकार इंदौर में एमआर-10 बस स्टेण्ड का नाम टंट्या भील बस स्टेण्ड किया जाएगा।

Exit mobile version