गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी में नमाज विवाद, 8 लोगों पर केस दर्ज

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में NSS कैंप में जबरन नमाज पढ़वाने के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। पुलिस ने NSS को-ऑर्डिनेटर दिलीप झा समेत 8 लोगों पर केस दर्ज किया है।
आरोप है कि NSS कैंप में 155 हिंदू छात्रों को जबरन नमाज पढ़वाई गई। कैंप में कुल 159 छात्र थे, जिनमें सिर्फ 4 मुस्लिम छात्र थे। छात्रों का कहना है कि योग क्लास की जगह उन्हें नमाज पढ़ने को मजबूर किया गया और विरोध करने पर धमकाया गया।
छात्रों ने शिकायत के दौरान लगाए थे ये आरोप
नमाज के ज़रिए ब्रेनवॉश करने की कोशिश की गई। सर्टिफिकेट नहीं देने की धमकी दी गई। 31 मार्च को मुस्लिम छात्रों को मंच पर बुलाकर सभी से नमाज की प्रक्रिया दोहराने को कहा गया। मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने यूनिवर्सिटी का घेराव किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई और 17 अप्रैल को छात्रों से पूछताछ की गई।
पुलिस ने दर्ज किया केस
CSP रश्मित कौर चावला ने बताया कि छात्रों की शिकायत के आधार पर 8 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इनमें प्रोफेसर, डॉक्टर और एक छात्र नेता शामिल हैं। अब केस की जांच कोटा थाना द्वारा की जाएगी, क्योंकि घटना वहीं की बताई गई है।