Nagpur: लापरवाही ने ली मासूम की जान, फूलाते वक्त गुब्बारा गले में फंसा, दम घूटने से मौत

नागपुर। (Nagpur) बच्चे की लापरवाही ने उसकी जान ले ली. महाराष्ट्र के नागपुर शहर में गुब्बारा गले में फंसने से 6 साल के मासूम की मौत हो गई. मामला नंदनवन इलाके के स्वराज बिहार कॉलोनी की है. 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम साढ़े चार बजे बच्चा घर के बाहर गुब्बारे के साथ खेल रहा था. (Nagpur) तभी गुब्बारा फुलाते समय वह उसके गले में फंस गया, जिससे उसका दम घुटने लगा. परिजनों ने बच्चे के गले से गुब्बारा निकालने की कोशिश भी की लेकिन वे नाकाम रहे.

Bastar संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

(Nagpur) फिर तुरंत बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नंदनवन पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है.

Exit mobile version