छत्तीसगढ़

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, हत्या कर शव को नाले में था फेंका 

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी गणेश मोड़ क्षेत्र में 10 मार्च को सड़ी गली अवस्था में महिला का शव मिला था। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मृतक महिला को अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या कर भाईसा मुंडा सिलपट नाला में फेंक दिया गया था।  शिनाख्त नहीं होने की वजह से महिला के शव को पुलिस के द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया था और महिला की शिनाख्त हेतु पुलिस लंबे समय से पतासाजी कर रही। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली इस मामले में आज बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने  खुलासा करते हुए  बताया कि मृतक पत्नी का पति ही हत्यारा है। हत्या कर शव को छिपाने के लिए साजिश के तहत शव को मोटरसाइकिल के द्वारा घर से लगभग 8 किलोमिटर दूर भाईसा मुंडा सिलपट नाला के पास ले जाकर झाड़ियों में ले जा कर फेंक दिया था और इस घटना को छिपाने के लिए 4 आरोपी  एक उपचारी सहित चार सहयोगी भी आरोपी के साथ मिले थे। 

वही आरोपी हत्या कर फरार चल रहा था। वह रांची में छिपा था। जिसे बलरामपुर पुलिस के द्वारा पतासाजी की जा रही थी और एक बड़ी सफलता पुलिस को हाथ लगी। आरोपी के साथ 4 सहयोगी कॉफी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 

Related Articles

Back to top button