छत्तीसगढ़जिलेदंतेवाडा

छोड़ दी हथियार: एक लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर लिया फैसला

दंतेवाड़ा। एक लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। DIG पुलिस , DIG CRPF व दंतेवाड़ा SP के समक्ष महिला ने आत्मसमर्पण किया है। लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर समर्पण किया। समर्पित नक्सली कुमारी हेमला तिमेनार मुठभेड़ में शामिल थी। तिमेनार मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए थे । लोन वर्राटु अभियान के तहत अब तक 143 इनामी सहित कुल 567 नक्सली समर्पण कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button