
दंतेवाड़ा। एक लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। DIG पुलिस , DIG CRPF व दंतेवाड़ा SP के समक्ष महिला ने आत्मसमर्पण किया है। लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर समर्पण किया। समर्पित नक्सली कुमारी हेमला तिमेनार मुठभेड़ में शामिल थी। तिमेनार मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए थे । लोन वर्राटु अभियान के तहत अब तक 143 इनामी सहित कुल 567 नक्सली समर्पण कर चुके हैं।