क्राईम

मुंबई जाने की थी बेटे की इच्छा, पिता ने किया मना…तो दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

जशपुर। जिले में कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग पिता को मौत के घाट उतारा दिया..आरोपी बेटे ने फावड़ा मारकर बाप की हत्या कर दी..सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया..वहीं पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है..

जानकारी के मुताबिक मृतक ठाकुर राम सिंह नागवंशी का बेटा संजय मुंबई जाने की जिद्द कर रहा था..लेकिन पिता ने मना करते हुए कहा कि घर में रहकर खेती किसानी का काम करो..इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया…विवाद इतना बढ़ा कि बेटे ने ताव और फावड़े से पिता पर हमला कर दिया..जिससे पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम को भेज दिया है. वहीं आरोपी को जल्दी जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button