Raipur: खम्हारडीह थाने में पदस्थ एसआई की मौत, सांस लेने में थी तकलीफ, इधर टीआई समेत 2 पुलिसकर्मी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

रायपुर। (Raipur) राजधानी के खम्हारडीह थाने में पदस्थ एसआई वेदव्यास दीवान की मौत हो गई है। वे गरियाबंद के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक की एक सप्ताह पहले एसआई दीवान की तबीयत खराब हुई थी।
तबीयत खराब के चलते वो अपने घर गरियाबंद चले गए थे। मंगलवार की सुबह सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
(Raipur) यहां पर उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान आज उनकी की मौत हो गई। फिलहाल एसआई की कोरोना रिपोर्ट अभी नहीं आई है। (Raipur) एसआई दीवान खम्हारडीह थाने में पदस्थ थे और पुलिस लाईन के क्र्वाटर में रह रहे थे।
बता दें कि एक सप्ताह पहले ही खम्हारडीह थाने की टीआई ममता शर्मा अली सहित थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए थे। टीआई की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद थाने के अन्य कर्मचारियों ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया है, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।
फिलहाल इस दुखद घटना के बाद थाने के कर्मचारियों में दुख का माहौल है। TI ममता शर्मा के साथ उनके पति और दोनों बच्चे कोरोना से संक्रमित हैं