Chhattisgarh: अजीत जोगी की 75 वीं जयंती, सोशल मीडिया के जरिये जिले के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री को दी श्रद्धांजलि

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का आज 75 वीं जयंती है और कोरोना संक्रमण काल होने के चलते उनके गृह जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही में लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये ही उनको याद कर श्रद्धांजली अर्पित की। (Chhattisgarh) 29 अप्रैल 1946 को गौरेला के जोगीसार गांव में जन्मे अजीत जोगी साल 2000 में छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इसके बाद से ही वे लगातार साल 2000, 2003, 2008 और 2018 में चार बार मरवाही से रिकार्ड वोटों से जीतकर विधायक बने और मरवाही का नेतृत्व किया।
(Chhattisgarh) पिछले साल उन्होने अपने परिवार के साथ आखिरी जन्मदिन मनाया और इसके बाद तबियत खराब होने के चलते 29 मई 2020 को उनका रायपुर में निधन हो गया।
अजीत जोगी के सहपाठी से लेकर उनसे जुड़े लोग आज अजीत जोगी के जन्मदिन के अवसर पर उनको याद करके उनको गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले सहित छत्तीसगढ़ का गौरव बतलाते हुये सोशल मीडिया पर श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं।