संदेश गुप्ता@धमतरी। (Murder) जिले के मगरलोड थाना अंतर्गत ग्राम अमलीडीह में पुत्र ने पिता की हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी पुत्र मौके से फरार हो गया है
टीआई विनोद कतलम ने बताया कि मंगलवार की सुबह 7.30 बजे ग्राम अमलीडीह निवासी चंदू राम निषाद पिता केजू राम निषाद उम्र 50 वर्ष अपने घर के आंगन में बैठा था ।उसकी पत्नी व बेटी सब्जी सुधार रही थी। (Murder) उसका (23) वर्षीय बड़ा बेटा रोशन निषाद आया और अपने पिता चंदू राम के सिर व कान पर कुदाली से वार कर फरार हो गया। उसकी पत्नी व बेटी की चीख पुकार रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे।
Lockdown: शहर में सन्नाटा, बेवजह घूमने वालों को कराया उठक- बैठक, देखिए ये Video
(Murder) चंदू राम लहूलुहान घायल अवस्था में पड़ा था। जिसे संजीवनी 108 वाहन से इलाज के लिए शासकीय अस्पताल मगरलोड लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। अभी तक आरोपी पुत्र पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।