हत्या का खुलासा, 4 साल बाद पुलिस ने सुलझाई हत्याकांड की गुत्थी…आपसी रंजिश में दिया गया था वारदात को अंजाम

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले में पुलिस को 4 साल पहले एक हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली है। मामला देवभोग के दहीगांव का था। जहां आपसी रंजिश के चलते ताड़ी के नशे में धुत्त युवक के सिर में पत्थर मार कर हत्या कर दी गई थी। पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई थी। बावजूद इसके तत्कालीन थाना प्रभारी ने खानापूर्ति करते हुए ठंडे बस्ते में डाल दिया था..लेकिन इस मामले में मृतक के परिजन लगातार न्याय की मांग को लेकर उच्च स्तर पर शिकायत कर रहे थे। राजिम विधायक रोहित साहू ने जब लंबित जांच के मामले को सदन में उठाया… तो मामले की नए सिरे से जांच शुरू कर दी गई। संदेह के आधार पर साइबर सेल ने घटना के समय मौजूद कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तो मामले का खुलासा हो गया। देवीसिंह प्रधान ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है.. उसे हत्या का आरोपी बनाया गया है…जबकि घटना में साक्ष्य छुपाने के आरोप में गांव के ही हेमसिंह रजक को भी गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की तैयारी की जा रही है। इस पूरे हत्याकांड में तत्कालीन थाना प्रभारी हर्षवर्धन बेस के कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़ा हो रहे हैं। पीड़ित पिता ने न्याय के बदले जेल भेजने की धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया की ताड़ी बेचने को लेकर हो रहे शिकायत के कारण मृतक और आरोपी देवी सिंह के बीच आपसी रंजिश थी, जो कि हत्या कारण बना।

Exit mobile version