छत्तीसगढ़
कांग्रेस की झोली में दोनों राज्यसभा सीटें, पार्टी के वरिष्ठ नेता निर्विरोध निर्वाचित

रायपुर. छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की दोनों सीटों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा था. जबकि जेसीसीजे की तरफ से डॉक्टर हरिदास भारद्वाज ने नामांकन भरा था. लेकिन उनका नॉमिनेशन 1 जून को रद्द हो गया था. इसके बाद राज्यसभा चुनाव में कोई भी उम्मीदवार नहीं था. इसलिए कांग्रेस की झोली में दोनों राज्यसभा सीटें गईं है. राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने राज्यसभा का चुनाव निर्विरोध रूप से जीत लिया है.