छत्तीसगढ़
Corona: मंत्रालय तक पहुंची कोरोना की आंच, अधिकारी और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव, मची खलबली

रायपुर। (Corona) मंत्रालय महानदी भवन में कोरोना के तीन दिन में तीन केस मिलने से खलबली मच गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रालय के सूचना प्रकोष्ठ में तीन दिन पहले दो क्लर्क पॉजिटिव निकले थे। बुधवार को एक सेक्शन अधिकारी संक्रमित पाए गए।
(Corona) तीनों ने बाहर जांच करवाई, रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद अपने अफसरों को सूचना दी। रजिस्ट्रार एनपी मरावी ने इसकी पुष्टि की है।
(Corona) बता दें कि, जब राज्य में कोरोना पीक पर था, तब मंत्रालय में करीब तीन दर्जन मरीज मिले थे और दफ्तर महीनों तक बंद रहा था।