कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: 26 साल से फरार आरोपी अब हुआ गिरफ्तार, रेप के बाद लड़की को बेचा, मां से मिलने के लिए पहुंचा, तब पकड़ाया

कांकेर। जिला पुलिस ने अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बलराम व्यपारी 26 साल से फरार चल रहा था। पहले आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर अग़वा किया। फिर उसके साथ बलत्कार कर उसे बेच दिया. उसके खिलाफ दो स्थाई वारंट भी जारी थे। फिलहाल पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पहले ही पकड़ लिया था। उसे जेल भेजा गया और कोर्ट से मामले का निराकरण हो गया। जबकि बलराम फरार होने में कामयाब हो गया।

देश के बड़े-बड़े शहरों में छिपकर फरारी काटता रहा

इस दौरान वह देश के बड़े-बड़े शहरों में छिपकर फरारी काटता रहा, पर पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी। रविवार रात वह अपनी मां से मिलने के लिए पहुंचा था। पुलिस को जानकारी लगी तो घेराबंदी कर उसे सुबह दबोच लिया। मामला बांदे थाना क्षेत्र का है।

Related Articles

Back to top button