छत्तीसगढ़क्राईमसरगुजा-अंबिकापुर

कलयुगी कुमाता : 8 माह के मासूम पर चाकू से वारकर की हत्या, पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद बना हत्या का कारण

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के ग्राम सकरिया में निर्मोही माँ ने 8 माह के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया है. आरोपी माँ घटना के बाद से फरार हैं। दरसअल कुन्नी थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरिया में माँ ने 8 माह के मासूम बेटे के गले और पेट में चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया है। इधर वारदात को अंजाम देनी की वजह पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद हत्या का कारण बना है। वही घटना के समय से माँ फरार है। इधर कुन्नी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर फरार माँ की तलाश में जुट गई हैं।

Related Articles

Back to top button