छत्तीसगढ़रायगढ़

राह चलते युवक की हत्या,हत्यारे ने एक अन्य युवक को मारने का प्रयास किया, पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर आरोपी को पकड़ा

नितिन@रायगढ़। शहर के थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कालेज के पास स्थित ग्राम नावपाली में आज दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट में एक 18 वर्षीय युवक की हत्या की सूचना मिलीm 

सूचना के बाद थाना प्रभारी प्रशांत राव अहिरे दल बल सहित मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मीडिया को बताया कि ग्राम बोईरडीह निवासी सूर्यकांत चौहान पिता दुर्गा चौहान उम्र 18 वर्ष ग्राम नावापाली से घर वापस आ रहा था। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे सनकी हत्यारे ने अकारण उस पर पीछे से धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के बताए अनुसार हत्यारे ने एक गांव के अन्य युवक एवम प्रत्यक्षदर्शी पर भी उसी हथियार से हमला किया था। जिससे उस युवक को भी हल्की चोट आई है,उसे भी बयान के यहां लिए बुलाया गया है। 

थाना प्रभारी अहिरे ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से हत्यारे को घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर पकड़ लिया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रायगढ़ अस्पताल रायगढ़ भेज दिया गया है। हम अभी यहां ग्रामीणों का बयान दर्ज करने के अलावा पंचनामा की कारवाई भी कर रहे है।  इधर बीच सड़क में हत्या की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए। 

Related Articles

Back to top button