छत्तीसगढ़बिलासपुर

ITI छात्र ने की आत्महत्या, मैसेज में लिखा- मम्मी-पापा मेरे जाने के बाद आप मेरी कीमत समझेंगे

बिलासपुर. जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ निवासी अंकित राय (21) पिता उमेंद राय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. अरविंद 12वीं कक्षा की पढ़ाई के बाद ITI की ट्रेनिंग कर रहा था। वह पिछले एक साल से बिलासपुर में रहता था। उसने अपने मोबाइल में मैसेज टाइप कर स्क्रीन शॉट लिया है। इसमें लिखा है कि मम्मी-पापा आप लोग मेरी कीमत नहीं समझते। मेरे जाने के बाद आप लोगों को मेरी कीमत समझ में आएगी। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र की है।

सोमवार शाम सरकंडा पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और युवक की तलाशी ली। इस दौरान उसके जेब से मोबाइल मिला। जांच में पता चला कि छात्र ने मोबाइल में मैसेज टाइप कर रखा था और स्क्रीन शॉट भी लिया था। उसमें लिखा था कि मम्मी-पापा आप लोग को मेरी कीमत नहीं समझते। मेरे जाने के बाद आप लोगों को मेरी कीमत समझ में आएगी। पुलिस के मुताबिक मैसेज देखकर लग रहा है कि छात्र की गतिविधियों से उसके परिवार वाले नाराज रहते थे, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया होगा.

Related Articles

Back to top button