रायपुर। (Murder) आपसी विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक टुकेश यादव और महेश्वर यादव दोनों के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। (Murder) बुधवार की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ। जिसके बाग रात करीब 9 बजे महेश्वर शौच के लिए मैदान की तरफ गया। (Murder) उसके पीछे बड़ा भाई टंगिया लेकर निकला और छोटे भाई पर हमला कर दिया। जिसके के कुछ देर बाद छोटे भाई की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दोनों ही भाई मानसिक तौर पर बीमार हैं। महेश्वर अक्सर उससे इस बात के लिए झगड़ा करता था कि उसने उसे स्कूल नहीं जाने दिया। बुधवार रात भी इसी बात को लेकर भाईयों के बीच झगड़ा हुआ था। बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं आरोपी टुकेश को हिरासत में रखा गया है।