छत्तीसगढ़क्राईम

शादी कार्यक्रम के दौरान मर्डर, नशे में धुत युवक ने चाकू गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट

मनीष सवरैया@महासमुंद। जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के दौरान नाचने को लेकर उपजे विवाद के चलते नशे में धुत युवक ने चाकू से गोदकर इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या कर दी है। खल्लारी पुलिस ने हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

बीती रात्रि खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोना में शादी कार्यक्रम चल रहा था। शादी में नाचने के नाम को लेकर आरोपी एस कुमार ध्रुव उर्फ बैगा का रोहित खड़िया पिता पंचू से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने जेब में रखे धारदार हथियार से रोहित पर ताबड़ तोड़ हमला कर रोहित खड़िया की हत्या कर दी है। पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button