बीजापुर। (Murder) जिले में बर्खास्त सहायक आरक्षक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। अज्ञात हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस हमले में सोनाराम कुंजाम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
(Murder) पुलिस इस मामले को आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है। यह मामला बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र का है।
Tractor Rally: एक्टर दीप सिद्धू ने भड़काई दिल्ली में हिंसा, किसान नेताओं का दावा
(Murder) जानकारी के मुताबिक पूर्व सहायक आरक्षक सोनाराम कुंजाम घर में सो रहा थ। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने सोनाराम कुंजाम पर हमला बोल दिया।एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की जानकारी दी है।