छत्तीसगढ़क्राईम

धारदार हथियार से वारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, लड़की बनकर चैटिंग कर मांगता था पैसे

गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगां। जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड में आने वाले ग्राम मेढ़ा में सब स्टेशन के पास नाले में बीते शुक्रवार को एक 26 वर्षीय युवक की लाश मिली थी।जिसे धारदार हथियार से वार कर मार दिया गया था।जिसे आज डोंगरगढ़ पुलिस ने हत्या का खुलासा किया।

बीती शुक्रवार को मेढ़ा सब स्टेसन के पास नाली में शव मिला था,युवक के  शरीर पर धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या कर दी गयी थी मृतक युवक की पहचान  कोमेश साहू पिता हिरामन साहू उम्र 26 वर्ष निवासी लाल बहादुर नगर का है। जिसे आज डोंगरगढ़ पुलिस ने 24 घण्टे में अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है।

उपपुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लखन पटले ने बताया कि आरोपी देवेंद्र कुमार सिन्हा  उम्र 22 वर्ष जो कि मेढ़ा निवासी जो ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से लड़की बनकर चैटिंग कर पैसों की मांग करता था, मृतक को लेनदेन की जानकारी होने के शक में आरोपी ने मृतक की हत्या कर दी। आरोपी के कब्जे से मृतक का नगदी रकम ₹100000 तथा मृतक का मोबाइल और धारदार चाकू को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button