बिलासपुरछत्तीसगढ़

सट्टे की रकम वापसी के लिए कॉन्ट्रैक्टर को हत्या के आरोपी की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर। शहर में कॉन्ट्रैक्टर ने खुद को जान से मारने की धमकी देने का आरोप हत्या के आरोपी पर लगाया है. मामले की शिकायत तारबाहर थाने में दर्ज कराई है. कॉन्ट्रैक्टर का कहना है कि पहले उसे जुए की लत लगाई. उसके बाद रुपये हारने पर रकम लौटाने की मांग करते हुए बार बार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस जांच कर रही है. 

जानकारी के मुताबिक विजय सिंह उम्र 55 वर्ष व्यापार विहार कंस्ट्रक्शन कॉलोनी निवासी है. जो ठेकेदार का काम करता है. एसपी को लिखित शिकायत में बताया कि “तिफरा के रहने वाले बजरंग उर्फ प्रेम श्रीवास ने सट्टा खेलना सिखाया. उसकी सट्टा के प्रति लत लगा दी. पहले उसने सट्टे में जितवाया फिर बड़ी रकम लगाने को कहा. आईपीएल में उसने विजय से लाखों रुपये का सट्टा लगवाया. जिसमें उसने करीब 38 लाख रुपये जीता और 40 लाख रुपये हार भी गया. प्रेम श्रीवास ने उसकी जीती हुई रकम उसे देने से इंकार करते हुए कहा कि वह दूसरे के माध्यम से लगाया था. जब आएगा तब दूंगा और नहीं आएगा तो नहीं भी दूंगा.”फिलहाल पुलिस की शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

Related Articles

Back to top button