छत्तीसगढ़

रायगढ़ में चक्रधर समारोह की शुरूआत, प्रख्यात अभिनेत्री हेमा मालिनी ने दी प्रस्तुति, कहा- साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ बनेगा नंबर वन

\

रायगढ़। चक्रधर समारोह का आगाज हो चुका है… समारोह में प्रख्यात अभिनेत्री, नृत्यांगना एवं सांसद हेमा मालिनी एवं उनकी टीम द्वारा भरतनाट्यम पर रासबिहारी नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति दी। नृत्य नाटिका रासबिहारी की मनमोहक प्रस्तुति से कलाप्रेमी और दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। इस प्रस्तुति के बीच में कई प्रसंगों के मध्य दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। हेमा मालिनी और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत रासबिहारी नृत्य नाटिका भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला, आराधना, संयोग-वियोग के प्रसंग दर्शकों को अभिभूत कर गए। इस दौरान मथुरा की सांसद प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं प्रसिद्ध नृत्यांगना पद्मश्री हेमा मालिनी ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ नंबर वन राज्य बनें..उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तारीफ़ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ साय के नेतृत्व में बहुत आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि साय के नेतृत्व में आदिवासियों, किसानों और महिलाओं की बेहतरी के लिए सरकार बहुत अच्छा काम कर रही हैर। उन्होंने कहा पहले नक्सल समस्या के कारण लोग यहाँ आने में हिचकिचाते थे लेकिन अब साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की स्थिति बदल गई है।

Related Articles

Back to top button