क्राईम
Murder: दिल दहला देने वाली घटना, बड़े भाई ने तीर मारकर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, विवाद के बाद की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Murder) धमतरी के मगरलोड थाना इलाके के ग्राम बेलोरा के कमारपारा से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आयी है. बताया जा रहा है कि बड़े भाई कुशल कमार ने छोटे भाई तुकेश्वर कमार की तीर मार कर हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक घटना अब से कुछ देर पहले का है आरोपी बड़े भाई कुशल ने किसी बात को विवाद करते हुए छोटे भाई के ऊपर तीर से हमला कर दिया. जिससे छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गयी.
फिलहाल पुलिस घटना स्थल पहुँचकर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है. वहीं इस मामले में SP प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था. (Murder) जिससे बड़े भाई ने छोटे भाई के तीर से दो बार हमला कर दिया जिससे उसकी मौत (Murder) हो गयी. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है, और आगे की कार्रवाई कर रही है