छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

विश्व आदिवासी दिवस, प्रदेश में शासकीय अवकाश घोषित

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के सीतापुर में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा. जिसको लेकर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार आदिवासियों के हितों की बात करती है. जिसको देखते हुए 9 अगस्त को छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस को शासकीय छुट्टी के तौर पर घोषित किया गया है. 

इसी कड़ी में कल यानी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस सीतापुर के कॉलेज ग्राउंड में मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव , छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, आदिवासी मंत्री नेता सहित हजारों की संख्या में आदिवासी शामिल होंगे. वही सरगुजा को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासियों को बड़ी सौगात भी मिलेगी. इधर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों की विरोधी पार्टी है. जिन्होंने 9 अगस्त को ही प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया था तो इससे समझ सकते हैं कि आदिवासियों को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा क्या कर रही होगी. वहीं आरक्षण को लेकर अब तक राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं होने से आदिवासियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में इस विरोधी भारतीय जनता पार्टी से जनता क्या ही उम्मीद कर सकती हैं।

Related Articles

Back to top button