छत्तीसगढ़

Murat Case: अब कांग्रेस प्रवक्ता ने की एट्रोसिटी एक्ट लगाने की मांग, ट्वीट कर आरपी सिंह ने दिया गंभीर संकेत

रायपुर। पूर्व मंत्री राजेश मूणत मामले में सियासी विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने मामले में एट्रोसिटी एक्ट लगाने की मांग की है. आरपी सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि जिन दो लड़कों के साथ भाजपाइयों ने कल मारपीट की है. उसमें से एक लड़का आदिवासी और दूसरा दलित समाज से आता है. मैं रायपुर पुलिस से अपराधियों के ऊपर एट्रोसिटी की धारा लगाने की मांग करता हूँ.

गौरतलब है कि भाजपा का बवाल दूसरे दिन भी जारी है। भाजपा कार्यकर्ता शनिवार से विधानसभा थाने पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं का रविवार को पुलिस के साथ भिड़ंत हो गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की भी हुई। जिसके बाद से मामला गर्म हो गया। एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह विधानसभा थाना पहुंच गए हैं।

National: इस पूर्व क्रिकेटर के पिता का निधन, लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे, सेना में दे चुके हैं सेवा

दरी बिछाने को लेकर पुलिस के साथ झूमाझटकी

जानकारी के मुताबिक 11 बजे के करीब बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे। थाने के बाहर वहां पर दरी बिछाने लगे। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दरी बिछाने से रोक दिया। भड़के हुए भाजपा कार्यकर्ता पुलिस से धक्का-मुक्की करने लगे। मामला बढ़ता देख अतिरिक्त बलों को बुलाया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व के संदेश भेजा। आनन-फानन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत कई भाजपा नेता विधानसभा थाने पहुंच गए हैं। वहां अब भी हंगामा जारी है।

Related Articles

Back to top button