गुड्डू यादव@मुंगेली। (Mungeli) एरियर्स भुगतान की मांग को लेकर आज छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौपा है।
संघ के जिलाध्यक्ष दीपक वेंताल ने जानकारी दी कि संघ के ज़िला उपाध्यक्ष परमेश्वर बंजारे एवम मयूर पुष्कर लाल के नेतृत्व में शिक्षको के मांगो के संदर्भ में निम्न से उच्च पद के संविलियन के पूर्व बकाया राशि (एरिर्यस राशि ) जिसमे 20% की एरियर्स राशी पूर्व में जारी की जा चुकी है शेष 80% एरियर्स की राशी की मांग को लेकर आज सीईओ ज़िला पंचायत मुंगेली को ज्ञापन दिया गया। जिसमे ज़िले के तीनों ब्लाक के संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे ।
Raipur: गृह मंत्री आवास का घेराव, 3500 भाजपाइयों ने दी गिरफ्तारी, तो नेताओं ने कही ये बात
(Mungeli) सीईओ जिला पंचायत के द्वारा एरिर्यस के सम्बंध में समिति गठित किया गया है।इसकी जानकारी दी गई तथा समिति अपना निर्णय 10 दिन के अंदर वेतन गणना एवम परीक्षण कर आगे की कार्यवाही की बात कही है । सीईओ जिला पंचायत के आश्वसन के बाद सभी शिक्षक साथियो ने प्रसन्ता व्यक्त किये ।