जिले में फर्जी तरीके से बन रहा राशन कार्ड, सीईओ ने जांच का दिया आश्वासन

चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ती। जिले में फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। लगातार इसकी शिकायत भी सामने आ रही है और दलाल भी मोटी रकम लेकर के राशन कार्ड बनाने का काम कर रहे हैं। जिससे अब सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। जिस पर मालखरौदा जनपद पंचायत सीईओ ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।
आपको बता दें कि जिले के सबसे ज्यादा मालखरौदा जनपद पंचायत क्षेत्र में ही राशन कार्ड बनाया गया है। वही एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पूरे दलालों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बना है। जिसमें कई सीएससी सेंटर संचालक भी शामिल है, जो कि छत्तीसगढ़ पोर्टल के नाम से एक ग्रुप संचालित कर रहे हैं। उसी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से राशन कार्ड बनाया जा रहा है। साथ ही भोले-भाले ग्रामीणों को झांसा देकर मोटी रकम वसूली की जा रही है। जिसमें कई सीएससी सेंटर वाले भी शामिल हैं। इसमें से एक lदेव कंप्यूटर के नाम से संचालित है जोकि संतोष टंडन नाम का युवक चलाता है जो छत्तीसगढ़ पोर्टल ग्रुप में शामिल है और इसमें सीएससी सेंटर चलाने वाले बहुत से हैं। अगर इन पर लगाम नहीं लगाया गया तो आने वाले दिनों में राशन कार्ड में बड़ी गड़बड़ी का मामला बनेगा और यह लोग भोले-भाले ग्रामीणों को झांसा देते रहेंगे।
भाजपा ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार- राशन कार्ड मामले में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को इसका पूरा जिम्मेदार बताया। वही पूरे मामले को लेकर जब मालखरौदा जनपद पंचायत के सीईओ संदीप पोयम से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मीडिया के द्वारा जानकारी मिली है। इस मामले में जांच कर कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्र के कुछ सीएससी सेंटर संचालक भी एक ग्रुप में शामिल है, जो की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।