छत्तीसगढ़कबीर धाम(कवर्धा)जिले
कवर्धा से भोरमदेव जा रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, 7 शिक्षक घायल

कबीरधाम। कवर्धा से भोरमदेव जा रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी गई. जिससे बस में सवार 7 शिक्षक घायल हो गये हैं, जबकि 2 की हालत गंभीर हैं. जिन्हें जिला अस्पताल कवर्धा रेफर किया गया है.
जानकारी के पुलिस के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त स्कूल बस खैरागढ़ के डेल्टा इंग्लिश मीडियम स्कूल की बस है. स्कूल के 17 टीचर स्कूल बस में सवार होकर पिकनिक मनाने भोरमदेव जा रहे थे. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई. राहगीरों व पुलिस की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से लोहारा स्वास्थ्य केंद्र मे दाखिल कराया गया और दो गंभीर रुप से घायलों को जिला अस्पताल कवर्धा रेफर किया गया है.