विश्वनाथ गुप्ता@मुंगेली। (Mungeli) बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी एक दिवसीय प्रवास पर मुंगेली पहुंचे। जहां नगर के स्थानीय सर्किट हाउस में उन्हें सलामी दिया गया। ततपश्चात वें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। (Mungeli)बैठक में के बेहतर पुलिसिंग को लेकर दिशा निर्देश दिए।
Video: जब आत्मसमर्पित नक्सलियों के साथ एसपी अभिषेक पल्लव ने किया डांस….देखिए
(Mungeli)साथ ही जिले के थानों में पेंडिंग मामलों को जल्द सुलझाने के भी निर्देश दिए। वही जिले में बढ़ते अवैध शराब के मामलों में विराम लगाने IG रतनलाल डांगी द्वारा एक टीम तैयार करते हुए कार्यवाही करने को लेकर DSP साधना सिंह को जिम्मेदारी दी गयी है। बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रयास किये जायेंगे। साथ ही संसाधनों की कमी को भी जल्द दूर किया जाएगा ।