छत्तीसगढ़मुंगेली

मुंगेली जिला साहू संघ मुंगेली द्वारा कैरियर मार्गदर्शन शिविर का प्रथम आयोजन संपन्न   

गुड्डू यादव@मुंगेली। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा घोषित होने के बाद जिला साहू संघ मुंगेली   युवक-युवतीयो की भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए “कैरियर मार्गदर्शन शिविर” का आयोजन वीर शहीद नरेंद्र साहू भवन दाऊपारा मुंगेली में किया गया। 

शिविर के शुभारंभ करने से पहले आराध्य देवी माता कर्मा की पूजा आरती कर किया। आरती पश्चात जिला महामंत्री डॉ. हीरालाल साहू ने मार्गदर्शको का पुष्पहार एवम गुलाल से स्वागत किया। 

सेमिनार प्रभारी  चंद्रशेखर साहू कोषालय अधिकारी मुंगेली ने सेमिनार में की जरूरत के विषय में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि हमारे बीच जो मार्गदर्शन के लिए आए वह भी मजदूर परिवार से हैं अपने मेहनत से इस पद पर पहुंचे हैं। शिविर में मार्गदर्शक  सहोरिक यादव सह कोषालय अधिकारी रायपुर ने छत्तीसगढ़ी भाषा में मार्ग दर्शन करते हुए सभी विषय को विस्तार से बताया कि हम किस विषय को अध्ययन करेंगे तो कौन सा अधिकारी, कर्मचारी बन सकते हैं, कुछ युवाओं ने प्रश्न किया उनका सरल रूप मेंहल बताया।  

नारायण साहू छत्तीसगढ़ पुलिस ने बच्चों को पुलिस भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दिया।  श्रद्धा साहू ने कहा कि आप कुआ के मेढ़क बनकर मत रहो आज प्रतियोगिता का समय चल रहा हैं। प्रतियोगिता तैयारी के लिए गांव में सुविधा नहीं है तो शहर में जाकर कीजिए।  संतोष साहू शिक्षक स्वामी आत्मानंद बी आर साव विद्यालय मुंगेली ने कहा कि वर्तमान समय में अंग्रेजी का महत्व हर क्षेत्र में बढ़ गया हैं। इस बात को ध्यान में रखकर अंग्रेजी में ज्यादा से ज्यादा ध्यान देवे। जिला साहू संघ मुंगेली अध्यक्ष  पुहुप साहू ने सभी बच्चो को बधाई देते हुए कहा कि हमारे टीम नई – नई विचार लेकर चल रही हैं । 1 मई से निशुल्क स्पोकन इंग्लिश क्लास का शुभारंभ किया गया है जिसमें 60- 70 लाभ ले रहे हैं।

 प्रथम “कैरियर मार्गदर्शन शिविर” का आयोजन किया गया जिसमें 50 युवक- युवती ने भाग अपने लिया। जिला साहू संघ मुंगेली द्वारा मार्ग दर्शक एवम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10 वी बोर्ड परीक्षा में 6 वे स्थान हासिल की  मीनाक्षी साहू को ट्राफी से सम्मानित किया। कैरियर मार्गदर्शन शिविर आयोजन में पधारे हुए मार्गदर्शक, सामाजिक पदाधिकारी, युवक -युवती, एवम पालक बंधु का आभार देवराज साहू ने किया।

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: