छत्तीसगढ़मुंगेली

Mungeli: धरमपुरा यात्री प्रतीक्षालय में युवक का फंदे से लटकता मिला शव, फैली सनसनी


गुड्डू यादव@मुंगेली। बिलासपुर रोड पर मुंगेली जिले के धरमपुरा गांव में बने यात्री प्रतीक्षालय में गमछे को फंदा बनाकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली. सुबह जब राहगीर व स्थानीय लोगों ने प्रतीक्षालय में युवक के शव लटकते देखा तो कुछ पल के लिए हैरान रह गए घटना की सूचना पर पहुंची जरहागांव थाना पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जरहागांव थाना प्रभारी भूपेंद्र चंद्रा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नवागांव घुठेरा निवासी परमेश्वर जोशी (19 वर्ष) के रूप में की गई है. पुलिस का कहना है कि मौके से फिलहाल कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मृतक ने किस कारण से आत्मघाती कदम उठाया है, पुलिस इसकी जांच कर रही है

वहीं परिजनों ने प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को बताया है कि परमेश्वर रात को घर के छत पर सोया हुआ था, सुबह जब परिजन उठे तो छत में वह नहीं था. इसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद तड़के सुबह उसकी लाश नेशनल हाईवे रोड पर यात्री प्रतीक्षालय में लटकती मिलने की जानकारी मिली है।

Related Articles

Back to top button