
गुड्डू यादव@मुंगेली। कलेक्टर डॉ.गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में खुले बोरवेल की जानकारी मिलने पर बोरवेल में कैप लगाकर तत्काल ढकने की कार्यवाही की जा रही है।
इस कड़ी में आज जिले के जागरूक नागरिकों द्वारा खुले अनुपयोगी बोरवेल की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि मीडिया के हमरे जिला प्रतिनिधि गुड्डू यादव के द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के समीप खुले और की सूचना दी गई एवं ग्राम बुंदेली की कु. उन्नति तिवारी द्वारा ग्राम के तालाब के किनारे अनुपयोगी बोरवेल की खुले होने की जानकारी दी गई। जिसे कलेक्टर डॉ. सिंह ने गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों को उक्त स्थानों में पहुॅचकर तत्काल बोरवेल को कैप से ढकने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों द्वारा खुले अनुपयोगी बोरवेल को तत्काल कैप लगाकर ढका गया।

वहीं खुले बोरवेल की जानकारी देने वाले मीडिया के साथी गुड्डू यादव एवं ग्राम पंचायत बुंदेली की कु.उन्नति तिवारी को जिला कलेक्टोरेट में पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया