
गुड्डू यादव@मुंगेली. जिले के फास्टरपुर थाना के सामने कार और ट्रेलर आमने सामने टक्कर हो गई. पूरा मामला फास्टरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत है.
थाना के सामने कार और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त कार 30 फीट तालाब में जा घुसी. गांव के लोगो एवं पुलिस के सहयोग से कार के अंदर बैठे 4 लोगों को बाहर निकाला गया. दुर्घटना रात 1:33 बजे मिनट की बताई जा रही है. कार रायपुर की ओर से आ रही थी, जो कि बनारस जाने के लिए निकले थे. कार क्रमांक cg 04 LQ 7848 ट्रेलर क्रमांक up 72 AT 2872 ट्रेलर पंडरिया जिला कबीरधाम की ओर से आ रहा था.