छत्तीसगढ़मुंगेली

नेशनल हाईवे ने फिर लिया 2 युवक की जान.. डस्ट बना हादसे का मुख्य कारण..

गुड्डू यादव@मुंगेली। बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाइवे में ग्राम किरना सरगांव के मध्य स्थित बुखारी पेट्रोल पम्प के पास बीती रात सड़क दुर्घटना में ट्रेलर में फंसकर चपेट में आने से 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी । घटना की सूचना मिलते ही सरगांव पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक सन्तोष शर्मा, आरक्षक राहुल यादव, देवेंद्र नागरे के साथ तत्काल घटना स्थल पहुंच ट्रेलर में फंसे युवकों को निकलवाया गया और सड़क में लगे जाम से निजात दिलाया गया।

हादसा इतना गम्भीर था कि दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जिनकी पहचान हिर्री अंतर्गत ग्राम मोहदा निवासी दिलहरन पटेल पिता झगरराम पटेल उम्र 22 वर्ष, व मन्नू पटेल पिता कुमार पटेल उम्र 34 वर्ष के रूप में की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलहरन और मन्नू दोनों अपने रिश्तेदार के यंहा सगाई कार्यक्रम में शामिल होने भाटापारा गए हुए थे जंहा से कार्यक्रम के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे कि दोनों युवक NH की गलती का खामियाजा भुगत गए।

रोड में फैले हुए भारी डस्ट जो बड़े वाहनों के चलने से उड़ते रहते है जिसके कारण उन्हें साफ रोड दिखाई नही दिया और उनकी बाइक cg 22 G 1092 वंहा से गुजर रही ट्रेलर cg 10 C 6773 के चक्कों में बुरी तरह फंस गए ट्रेलर काफी दूर उन युवकों को घसीटते आगे बढ़ी जब तक लहुलुहान दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है और शवों को पोस्ट मॉडम के लिए भेजा गया

Related Articles

Back to top button