छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: अमित जोगी और रेणु जोगी ने कई मुद्दों को लेकर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, सरकार पर निशाना साधते हुए कही ये बात

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।  (Chhattisgarh) जेसीसीजे के नेताओं अमित जोगी और  रेणु जोगी ने अपने गौरेला स्थित निवास में  कई मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान अमित जोगी ने आरेाप लगाया कि देश के सबसे बड़े अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की स्वास्थ्य सेवा को सबसे खराब बतलाया जो कि सरकार की उपलब्धि की पोल खोल रही है।

(Chhattisgarh) उन्होने आरोप लगाया कि जिले के कोरोना मरीजो में से 85 प्रतिशत मरीजो को दूसरे जिले भेजना पड़ा और तीसरी लहर की संभावना के बावजूद आज पूरे जिले में एक भी वैक्सीन नही है। अमित जोगी ने कहा कि जिस जिले के दोनों विधायक यदि डॉक्टर हैं तो बाकी जिलों का क्या हाल होगा समझ जा सकता है। (Chhattisgarh) अमित जोगी ने कहा कि हाथी प्रभावितों का हाल चाल जानने के लिए न तो वन विभाग न ही राजस्व कोई भी अधिकारी नही पहुंचा है।

14 पीड़ित परिवारों को पार्टी की ओर से पांच – पांच हजार रुपये देने की घोषणा अमित जोगी ने किया. इसके साथ ही अमित जोगी ने मांग किया कि सरकार हाथी प्रभावितों को पचास पचास हजार रुपये का मुआवजा दें।

अमित जोगी ने इस जिले के रास्ते गांजा तस्करी, जुआ सटटा और षराब के अवैध कारोबार को लेकर जमकर निंदा किया। इसके अलावा उन्होने मरवाही के सेमरदर्री, कटरा और अन्य स्थानों मे हुये जमीन के सौदों को लेकर आरोप लगाया।

रेणु जोगी ने कहा कि वे इस जिले की समस्याओं को लेकर विधानसभा के सत्र मे मुददे उठायेंगी और सरकार को घेरने का प्रयास करेंगी। इसके साथ ही जेसीसीजे ने मरवाही उपचुनाव के समय सरकार के द्वारा की गयी घोशणाओं का कितना पालन हुआ और कितना काम हुआ इसके आंकलन के लिये एक समिति बनाने का ऐलान किया जोकि 15 दिनों में रिपोर्ट देगी….

Related Articles

Back to top button